The Kashmir policy of the Government of India has been so successful. This can be gauged from the fact that ever since Article 370 has been removed from Jammu and Kashmir, there has been a huge decline in terrorist incidents in the Valley, this is not what we are saying but the Home Ministry figures. According to information provided by the Ministry of Home Affairs, there has been a decrease of 63.93% in terrorist incidents in Jammu and Kashmir till November 15 in 2020 as compared to 2019.
भारत सरकार की कश्मीर नीति कितनी सफल रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब से जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया है तब से घाटी में आतंकी घटनाओं में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, ये हम नहीं बल्कि गृह मंत्रालय के आंकड़े कह रहे हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2019 के मुकाबले 2020 में 15 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 63.93 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
#MHA #JammuKashmir #Terrorist